हफ्ते के इन दिनों में गलती से भी ना काटें अपने नाख़ून और बाल

हमने अक्सर यह सुना है कि हमें मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को नाख़ून और बाल नही कटवाने चाहिए। परन्तु हमने कभी यह जानने की कोशिश नही की कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है?

ये सप्ताह के कुछ ऐसे दिन हैं, जिनमें नाख़ून या बाल कटवाने से हमें नाकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

मंगलवार को नाख़ून काटने से भाईयों में मन मुटाव होता है तथा शरीर में रक्त सम्बंधी रोग भी हो जाते हैं। आज के दिन बाल कटवाने से धन की हानि होती है। मंगल ग्रह कमजोर हो तो मंगलवार को बाल कभी भी न कटवाएं अन्यथा मंगल ग्रह अशुभ फल देने लगता है।

गुरुवार को नाख़ून काटने से शिक्षा में कमी आती है। इस दिन ग्रहों से आने वाली किरणें शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। इसलिए ऐसा करने से पेट से सम्बंधित रोग भी हो सकते हैं। इस दिन बाल कटवाना भी शुभ नही माना जाता क्योंकि ऐसा करने से बड़े-बुर्जुगों से अनबन होती है तथा दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहता है।

शनिवार को नाख़ून काटने से आयु में कमी आती है तथा घर में दरिद्रता का वास हो जाता है। आज के दिन बाल कटवाने से मन में गलत काम करने के विचार आते हैं तथा शनि ग्रह की शक्ति में कमी आती है। जो लोग गठिया तथा कमर दर्द से पीड़ित हैं इस दिन बाल कटवाने से उनका यह रोग बढ़ जाता है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *