कहाँ बनने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे विशाल रामायण मंदिर? यहाँ जानिए

दुनिया का सबसे बड़ा रामायण मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण में बनने जा रहा है, जिसकी शुरूआत अगले साल मार्च में होगी.

जानकारी है कि अगले साल मार्च में शुरू होने वाले रामायण मंदिर को बनने में तीन साल का वक्त लगेगा. जबकि मंदिर परिसर को बनने में कम से कम आठ साल लगेंगे. इसके निर्माण में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

मंदिर में बनने वाला शिवलिंग 44 फीट ऊंचा होगा जबकि मुख्य शिवलिंग के अलावा मंदिर में 1008 और छोटे-छोटे शिवलिंग होंगे. विराट रामायण मंदिर पूरे 168 एकड़ परिसर में फैला हुआ होगा और इस मंदिर में 18 शिखर होंगे.

वैसे कुछ दिन पहले कंबोडिया ने इस मंदिर के बनने पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति थी कि रामायण मंदिर का निर्माण कंबोडिया के अंकोरवाट की तर्ज पर किया जा रहा है. लेकिन पटना महावीर मंदिर के सचिव किशोर कुणाल की बातचीत के बाद इस मसले को सुलझा लिया गया है. मसला सुलझने के बाद रामायण मंदिर का निर्माण कार्य मार्च, 2017 में शुरू किया जाएगा.

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *