Skip to content

इन उपायों द्वारा पा सकते हैं अपने जीवन में मान सम्मान

    हर व्यक्ति समाज में मान सम्मान पाना चाहता है। परन्तु कई बार कुछ कारणों से हम समाज में मिलने वाले सम्मान से वंचित रह जाते हैं या कई बार नकारात्मक ऊर्जा के कारण हम अन्य लोगों की नजरों में अपना मान सम्मान खो देते हैं। ऐसे में आप निराश न हों बल्कि इन उपायों को अपनाकर देखें।

    यदि आप समाज में मान सम्मान, प्रतिष्ठता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पूजा के समय पश्चिम दिशा की तरफ मुख कर के पूजा करनी चाहिए।

    रात को सोते समय अपने सिरहाने के पास ताम्बे के बर्तन में जल भर कर रख लें। उस जल में थोड़े शाद के साथ सोने या चांदी का सिक्का या अंगूठी डाल दें। सुबह उठ कर भगवान का सिमरन करने के बाद बिना कुल्ला किये उस जल को पी लें।

    चावल और बाजरे को मिलाकर कबूतरों और चिड़ियों को डालें। परन्तु ध्यान रहे कि बाजरा शुक्रवार के दिन खरीदें और शनिवार से डालना शुरू करें। इस उपाय से आपको अवश्य ही समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा।

    रोग, वाद – विवाद तथा बेईज्जती आदि से बचे रहने के लिए रात को सोने से पहले अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा सा पानी रख लें और सुबह यह पानी घर के बाहर डाल दें।

    यदि आप समाज में मान सम्मान चाहते हैं तो दुर्गा द्वादशी के बाहरवें अध्याय का नियमित रूप से पाठ करें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *