दुर्भाग्य से बचने के लिए गुरुवार को कौन से काम करने या नहीं करने चाहिए

क्या आप जानते हैं कि कुछ काम ऐसे हैं जो हमें भूलकर भी गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए। हमने बुजुर्गों से भी सुना हैं कि ये काम करने से हमारे जीवन में नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से हमें भारी नुक्सान भी हो सकता है।

गुरुवार के दिन कौन से कार्य ना करें

गुरुवार के दिन नाखून ना काटे।

गुरुवार के दिन बाल न कटवाए। इस दिन स्त्रियों को बाल नही धोने चाहिए।

इस दिन हमें कपड़े नही धोने चाहिए।

इस दिन हमें ना तो घर में खिचड़ी बनानी चाहिए और ना ही खानी चाहिए।

हमें कभी भी पिता, गुरु तथा साधु संत का अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये सभी बृहस्पति का प्रतिनिधि करते हैं।

गुरुवार के दिन कौन से कार्य करें 

सूर्य उदय होने से पहले स्नान कर के भगवान विष्णु के समक्ष गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।

भगवान शिव पर पीले रंग के लड्डू अर्पित करें|

केसर या हल्दी का तिलक मस्तक पर लगाएं।

संभव हो तो व्रत रखें।

पीली चीजों का दान करें।

केले के पेड़ का पूजन करें, प्रसाद में पीले रंग के पकवान अथवा फल अर्पित करें।

केले का दान करें।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *